विधायक डॉ मंजू शिवाच ने किया रक्त जांच शिविर का शुभारंभ

Modinagar news :  श्री वैश्य कुटुम्ब सेवा समिति तथा लांयस क्लब मोदीनगर राइजिंग स्टार ने शनिवार को डॉ०लाल पैथ लैब के सहयोग से शिव शक्ति मन्दिर बैंक कालोनी में एक रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि विधायिक डॉ मन्जू शिवाच व संस्था के बोर्ड सदस्य शिल्पी मित्तल,सीमा गुप्ता, शानु अग्रवाल,रजनी मित्तल ने संयुक्त रूप से रक्तदान जांच शिविर का शुभारंभ किया।
इससे पूर्व डा०लाल पैथ लैब को संचालित करने वाले शिवेश गर्ग का बोर्ड सदस्य एकता अग्रवाल, वर्षा गुप्ता, शालिनी गोयल,व पूनम गर्ग,राधिका गुप्ता ने पटका पहनाकर सम्मानित किया। शिविर में में 179 ने मधुमेह, हीमोग्लोबिन, कोलेस्ट्रॉल, थायराइड,यूरिक एसिड,लिपिड प्रोफाइल,एच बी ए वन सी सी समेत अन्य जांच कराई।

Modinagar news

श्री वैश्य कुटुम्ब सेवा समिति रजि० की प्रदेश महामंत्री व लांयस क्लब मोदीनगर राइजिंग स्टार की अध्यक्ष वर्षा गुप्ता ने कहा हमारी संस्था महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए इस प्रकार के शिविर समय समय परकरती रहेगी।
नगर अध्यक्ष एकता अग्रवाल ने शिल्पी मित्तल व राजेश मित्तल, अरूण मित्तल का आभार व्यक्त किया।
नगर अध्यक्ष एकता ने आश्वासन दिया कि समय समय पर इस प्रकार के शिविर लगाएं जाते रहेंगे। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शानु अग्रवाल व जिला मंत्री सीमा गुप्ता, संस्था तथा क्लब की ला०अपराजिता सिंह शर्मा आंचल गोयल,रूचि गर्ग,आयुषी गोयल ,मुदिता जैन,आरती मोदी,रूबी गुप्ता,रीतू गोयल,मनीषा मित्तल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Modinagar news

यहां से शेयर करें