विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने किया प्रशासनिक कैंप का शुभारंभ

modinagar news विधायक डॉ मंजु शिवाच एवं अध्यक्ष विनोद वैशाली ने शुक्रवार को राज चौपला स्थित नगर पालिका परिषद के प्रशासनिक कैंप का फीता काट कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नरेंद्र मोहन मिश्र, मोदीनगर के सभी सम्मानित सभासद, भाजपा के सभी सम्मानित कार्यकर्ता, राजस्व समीक्षक अंकित चौधरी, स्टोर कीपर अंकित गोयल, सहायक लेखाकार ललित त्यागी, एस.एफ.आई अमरीश कुमार, जल-कल अधिकारी कामेश चौहान, विद्युत विभाग से किशन पाल, प्रवीण कुमार एवं समस्त पालिका अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें