विधायक अजीत पाल त्यागी ने एनपीआर से जोड़ने वाली नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड का किया शिलान्यास

Ghaziabad news  राजनगर एक्सटेंशन के लाखों निवासियों को जाम और अव्यवस्थित ट्रैफिक से राहत दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है।
मुरादनगर के विधायक अजीत पाल त्यागी ने सोमवार को नारियल फोड़कर राजनगर एक्सटेंशन की प्रमुख लिंक रोड से एनपीआर (नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड) को जोड़ने वाली 900 मीटर लंबी और 45 मीटर चौड़ी नई सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा कि लिंक रोड के बनने से यातायात व्यवस्था बेहतर होगी, जनता को जाम से राहत  मिलेगी। निर्माण कार्य की अनुमानित लागत लगभग 15 करोड़ रुपए है।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि यह सड़क न केवल राजनगर एक्सटेंशन गोल चक्कर को सिटी फॉरेस्ट और आउटर रिंग रोड से जोड़ेगी, बल्कि इससे क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही भी सुगम होगी। आगामी योजनाओं के तहत इस सड़क को 45 मीटर से बढ़ाकर 60 मीटर चौड़ा  करने की दिशा में भी कार्य आरंभ कर दिया गया है और टीएस सर्वे भी कराया जा चुका है। इस लिंक रोड के पूरा होने के बाद लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज से सटी सड़क भी एनपीआर से जुड़ जाएगी, जिससे यातायात का बड़ा नेटवर्क तैयार होगा।
हरनंदीपुरम योजना समेत आसपास की अन्य आवासीय योजनाओं को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा।

Ghaziabad news

60 करोड़ की लागत से अन्य सड़कों का भी हो रहा सौंदर्यीकरण
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी ने कहा कि जीडीए ने नगरीय अवस्थापना निधि के तहत राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र की कई सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य को भी शामिल किया गया है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 60 करोड़ रुपए है। इनमें प्रमुख रूप से एके चिल्ड्रन सोसाइटी के सामने 18 मीटर चौड़ी सड़क का अवशेष निर्माण,गोयनका स्कूल से स्टेडियम तक आउटर रिंग रोड का सुदृढ़ीकरण और अजनारा सोसाइटी, सोना पैलेस, गुलमोहर सोसायटी, मोरटी मोड़, राज एम्पायर, ज्योति सुपर आदि क्षेत्रों की 24, 30 और 45 मीटर चौड़ी जोनल सड़कों का सुदृढ़ीकरण शामिल किया जाएगा। इन सड़कों के मजबूत होने से यातायात व्यवस्था बेहतर होगी और जनता को धूल और वायु प्रदूषण से भी राहत मिलेगी।
इस अवसर पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के प्रभारी मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियंता, अभियंत्रण अनुभाग के अधिकारी और स्थानीय कृषक मौजूद रहे।
Ghaziabad news

जनता के विश्वास पर खरा उतरना हमारा दायित्व: संजीव शर्मा
Ghaziabad news  विधायक संजीव शर्मा ने सोमवार को वार्ड-एक और 14 में निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।
कहा कि क्रिश्चियन बागू में एक स्थान पर सीसी रोड और नाली का निर्माण कराया जाएगा। यहीं दूसरे स्थान पर भी सीसी रोड बनेगी। वार्ड-14 में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जाएंगी। निर्माण कार्य होने के बाद लोगों को राहत मिलेगी।
विधायक ने कहा कि जनता ने जिस भरोसे से चुना है उस पर खरा उतरना उनकी प्राथमिकता है। यह सभी कार्य उनकी निधि से कराए जा रहे हैं। अन्य वार्डों में भी विधायक निधि से विकास कार्य कराए जाएंगे।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें