मिशन शक्ति 5.0ः गुमशुदा बच्चों के लिए अवतार बनी पुलिस, लोगों के चहेरे पर ऐसे आ रही खुशी

Noida News: यूपी सरकार द्वारा गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाले के कार्यक्रम के तहत पुलिस अवतार बन रही है। जो लोग बच्चों को तलाशने में विफल है उनके लिए उम्मीद की नई किरण बनकर सामने आ रही है। बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत थाना बिसरख पुलिस द्वारा गुमशुदा 3 बच्चियों को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।
तीन बच्चियों को परिजनों से मिलवाया
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में मिशन शक्ति अभियान-5.0 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा को लेकर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। थाना बिसरख क्षेत्र के अन्तर्गत पुलिस टीम को गस्त के दौरान तीन बच्चिया उम्र क्रमशः 8 वर्ष, 7 वर्ष व 8 वर्ष मिली जो अपने घर का रास्ता भटककर खो गयी थी। पुलिस टीम द्वारा पूछने पर बच्चियों द्वारा बताया गया कि वह तीनो सुबह घर से घूमने के लिए निकली थी परन्तु वापस जाते समय वह रास्ता भूलकर खो गयी है। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तीनों बच्चियों के सम्बन्ध में आस-पास जानकारी की गयी तथा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से बच्चियों के परिजनों को तलाश कर बच्चियों को उनके सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस टीम द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही पर बच्चियों के परिजनों द्वारा आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की गयी।

 

यह भी पढ़ें: साइबर क्राइम की जागरुकता के लिए पुलिस ने चलाया गजब अभियान, बच्चे बताएंगे मम्मी-पापा को…

यहां से शेयर करें