शामली। SSP अभिषेक के निर्देश पर यातायात विभाग द्वारा बाइकर्स गैग पर लगाम लगाने के लिए एक नई योजना की शुरूआत की गयी है। इस योजना को मिशन आल आउट बाइकर गैंग का नाम दिया गया है। इस योजना का उद्देश्य यातायात व्यवस्था को और ज्यादा सुदृढ व सुरक्षित बनाए जाना है। यातायात पुलिस अब अभियान चलाकर ऐसे बाइकर्स गैंगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी जो यातायात नियमों की धज्जियां उडाते हैं।
‘Mission All Out Bikers Gang’
एसएसपी अभिषेक ने बताया कि दोपहर 3.45 बजे से 4.15 बजे तक शामली शहर क्षेत्र में बाइकर्स गैंग पर कडी नजर रखी जाएगी, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई होगी वहीं वाहन को सीज करने की कार्रवाई भी की जाएगी। इसके अलावा अनियमित नंबर चार गुना चार की नंबर प्लेट ल गे दोपहिया वाहन एवं संदिग्ध बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाहन चालकों पर भी कार्रवाई होगी। दो पहिया वाहनों पर मानक के विपरीत लगे साइलेंसर की जांच कर कार्रवाई की जाएगी, 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी, दोपहिया वाहन पर ट्रिपलिंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई होगी|
‘Mission All Out Bikers Gang’
वहीं प्रेशर हार्न अथवा मोडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों पर भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा लोकल सडकों पर तेज गति से दुपहिया वाहन चालकों पर भी कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस बाइकर्स गैंग के आतंक से पीडित लोगों से सीसीटीवी फुटेज भी आमंत्रित करेगी तथा अवांछित लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी।