कार सवार बदमाशों ने बुजुर्ग महिला से लाखों के आभूषण हड़पे
Ghaziabad news : इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने बुजुर्ग महिला से कार में बैठाने के बाद लाखों रुपए के जेवरात और नगदी ठग लिए। पीड़िता सेक्टर 62 के स्टैंड पर मसूरी जाने के लिए सवारी के इंतजार में खड़ी थी। आरोपियों ने आगे पुलिस चेकिंग का बहाना बनाकर जेवरात और नगदी एक लिफाफे में रखवाली और कुछ दूर चलने के बाद कूरियर का सामान भरकर चलने की बात कहकर सड़क किनारे उतार कर फरार हो गए। पीड़िता ने परिजनों और पुलिस को घटना की सूचना दी। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
Ghaziabad news :
मूलरूप से बुलंदशहर जनपद के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित नगला नलू खनोदा आहार रोड निवासी पिंटू सिंह पवार ने बताया कि 65 वर्षीय उनकी मां लता देवी दिल्ली में रहने वाले मां के यहां गई थी। इस दौरान 19 सितंबर की दोपहर वह दिल्ली से धौलाना में रहने वाली बेटी के यहां जा रही थी। उनकी मां इंदिरापुरम क्षेत्र में सेक्टर 62 के स्टैंड पर पहुंची और मसूरी जाने वाले वाहन का इंतजार करने लगी। इसी दौरान कार सवार लोगों ने उन्हें मसूरी चलने की बात कहकर अपने साथ कार में बैठा लिया। कुछ ही दूर चलने पर कार सवार एक व्यक्ति ने बुजुर्ग महिला को पीले रंग का लिफाफा दिया और कहा कि वह अपने जेवरात और पैसे इसमें रख लो आगे चेकिंग हो रही है उससे बच जाएगी। गांव देहात की सीधी शादी बुजुर्ग महिला ने आरोपी की बातों में आकर हाथों में पहनी हुई तीन अंगूठी और गले में पहनी सोने की चेन के अलावा 6000 रुपये लिफाफे में रखकर कार सवारो को थमा दिए।
Ghaziabad news :
थोड़ा आगे चलकर आरोपियों ने उन्हें पीले रंग का दूसरा लिफाफा देते हुए कहा कि आप कुछ देर यही उतरकर खड़े हो जाइए हमें कोरियर का सामान लाना है सामान भरने के बाद वापस आपको बैठाकर ले चलेंगे। बुजुर्ग महिला ने लिफाफा खोलकर देखा तो उसमें कुछ कागज के टुकड़े भरे हुए थे। पीड़ित बुजुर्ग महिला समझ गई कि उनके साथ धोखा हो गया। पिंटू सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी उनकी माताजी ने उन्हें और पुलिस को दी। पीड़ित ने बताया कि पुलिस ने उनके साथ चलकर माता जी को बैठने और उतरने वाले स्थान के आसपास सीसीटीवी कैमरा की तलाश की लेकिन कोई कैमरा नजर नहीं आया। इतना ही नहीं उनकी माता जी को यह भी पता नहीं है कि उन्हें किस कार में बैठाया गया था।
इंदिरापुरम पुलिस का कहना है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और कार सवार बदमाशों की तलाश कराई जा रही है।