- लोकार्पण के इंतजार में यात्रियों के लिए शोपीस बना था फुट ओवरब्रिज
- साढ़े चार करोड़ की लागत से कराया गया फुट ओवरब्रिज का निर्माण
Mirzapur News : मीरजापुर। इंतजार खत्म… अब रेल यात्रियों को मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर एक-दूसरे प्लेटफार्म पर आने-जाने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 28 अक्टूबर को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर साढ़े चार करोड़ की लागत से बने फुट ओवरब्रिज का लोकार्पण करेंगी। महीनों पूर्व बनकर तैयार फुट ओवरब्रिज लोकार्पण के इंतजार में शोपीस बना हुआ था। इससे यात्रियों को सुविधा की बजाय परेशानी व खतरे का सामना करना पड़ रहा था।
Mirzapur News :
अब यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत रेल प्रशासन की ओर से लोकार्पण की तैयारी तेज कर दी गई है। 28 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल इसका लोकार्पण करेंगी। प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर सर्कुलेटिंग एरिया में भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा है। मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर जो फुट ओवरब्रिज था, वह अंग्रेजों के समय बनाया गया था।
यह भी पढ़ें:- America Firing: अंधाधुंध फायरिंग में 22 लोगों की मौत
Mirzapur News :