महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने की अमृत जेनरेशन अभियान की शुरूआत

नई दिल्ली । केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने बुधवार को अमृत जनरेशन अभियान की शुरूआत की। अमृत जेनरेशन अभियान देश भर के युवाओं को अपनी रचनात्मकता दिखाने और इंस्टाग्राम, फेसबुक पर रील बनाकर अपनी आकांक्षाओं को साझा करने के लिए आमंत्रित करता है। इस अभियान से प्रतिभागियों को अपनी महत्वाकांक्षाओं का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। अभियान का उद्देश्य 16-18 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भविष्य के लिए उनकी आकांक्षाओं और सपनों को प्रदर्शित करने के मकसद से रील बनाने के लिए आमंत्रित करके युवा भारत की आकांक्षाओं को प्रदर्शित करना है।

 

यह भी पढ़े : शहर के बड़े नालों की सफाई आज से होगी शुरू, साढ़े तीन करोड़ रुपये होंगे खर्च

मेटा इंडिया ने इस अभियान को तैयार किया है। इस मौके पर मेटा इंडिया की हेड आॅफ पॉलिसी प्रोग्राम्स एंड गवर्नमेंट आउटरीच नताशा जोग ने कहा कि अमृत जनरेशन अभियान युवाओं के लिए अपने सपनों और आकांक्षाओं को साझा करने का एक असाधारण मंच है। मेटा इंडिया अगली पीढ़ी को सशक्त बनाने और भविष्य के लिए आशा और महत्वाकांक्षा की भावना को बढ़ावा देने में विश्वास रखता है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय इस विजन को साकार करेगा।

यहां से शेयर करें