राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप ने मंडलीय एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

ghaziabad news  पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में शुक्रवार को जल निगम गेस्ट हाउस, गाजियाबाद में मंडलीय एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में छात्रवृत्ति, विवाह अनुदान, दिव्यांग पेंशन और कंप्यूटर प्रशिक्षण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
राज्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिव्यांग छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति से संबंधित सभी प्रक्रियाएं दो अक्टूबर 2025 तक पूर्ण कर ली जाएं , जिससे उस दिन सभी पात्र छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जा सकें।
राज्यमंत्री कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाली शादी अनुदान योजना का प्रचार-प्रसार जनस्तर पर किया जाए, ताकि गरीब, कमजोर और असहाय परिवारों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सकें।
उन्होंने कहा कि “यह योजना उन लोगों के लिए संबल है, जो अपनी बेटियों की शादी को लेकर चिंतित रहते हैं।
उन्होंने सभी जिलों को वर्ष 2025-26 के निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
कंप्यूटर कोर्स और शिक्षा में लाएं गुणवत्ता 
राज्यमंत्री ने कहा कि समय डिजिटल युग का है, ऐसे में “ओ लेवल” और “सीसीसी” जैसे  कंप्यूटर प्रशिक्षण कोर्स में ज्यादा से ज्यादा छात्रों को जोड़ें, जिससे दिव्यांगजन और पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी आत्मनिर्भर बन सकें ।
उन्होंने अधिकारियों से  केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण सुनिश्चित करने को भी कहा।
छात्रावास निर्माण के लिए लाएं प्रस्ताव 
राज्यमंत्री ने कहा कि जिन जिलों में छात्रावास नहीं हैं, वहां  नई छात्रावास निर्माण हेतु शीघ्र प्रस्ताव भेजें, जिससे ग्रामीण और दूरदराज के छात्र शिक्षा में पिछड़ न जाएं।
55341 दिव्यांगों को मिले पेंशन का लाभ
मेरठ मंडल के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि 55341 दिव्यांगों को पेंशन का लाभ दिया जा चुका है। 1162 नए आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। शादी प्रोत्साहन योजना  में 14 आवेदन पत्र ,दुकान संचालन योजना में 64 आवेदन,कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी  के लिए 15 बच्चे चिन्हित,740 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण के लिए चयनित,60 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान करने की प्रक्रिया जारी है।
राज्यमंत्री ने निर्देशित किया कि सभी योजनाओं की पूर्ति समयसीमा के भीतर की जाए और सहायक उपकरण जेम  पोर्टल के माध्यम से क्रय कर वितरित किए जाएं।
इस मौके पर मेरठ मंडल के गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बागपत, गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर  के अधिकारी मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें