गाजियाबाद। जिले में 1656 बूथ पर रविवार को पौने तीन लाख बच्चों को दो बूंद जिदंगी की पिलाई गई। पल्स पोलियो अभियान के तहत बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, गली-मोहल्लों, धार्मिक स्थलों पर पोलियो बूथ बनाए गए थे। सोमवार से घर-घर जाकर पांच साल के बच्चों को पोलियो दवा पिलाई गई।
यह भी पढ़े: किसानों की महापंचायत: 11 जून को होने वाली खाप पंचायत में सरकार के खिलाफ फैसला लेंगे
पौने तीन लाख बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा
पोलियो अभियान की शुरूआत राजनगर सेक्टर-23 स्थित मानसी विहार में प्रदेश के राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भवतोष शंखधर ने बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाकर की। जिले में बूथों पर पोलियो दवा पिलाने 1621 टीमें लगाई गई थी। जिले में 7.67 लाख बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों को बूथ पर लगाया गया था। वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए 10841 आइसपैक्स उपलब्ध कराए गए थे। जिले में 1656 स्थानों को चिन्हित किया गया था, जहां पोलियो ड्राप्स पिलाई गई। पोलियो अभियान की निगरानी के लिए जिले में 780 पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया था।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नीरज अग्रवाल ने बताया कि जिले को कुल आठ लाख 40 हजार लोग पोलियो डोज आई हैं। इनमें से बूथों पर रविवार को शाम चार बजे तक 2,86,368 बच्चों को पोलियो दवा पिलाई गई। 29 मई से 02 जून तक घर-घर जाकर पोलियो ड्राप्स पिलाई जायेगी। इसके पश्चात किन्हीं कारणों से छूटे हुए बच्चों को चिन्हित करते हुए 02 दिन घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।