मिलेट्स को बढ़ावा देने हेतु मिलेट्स रोड शो का किया आयोजन

Amroha news : अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव की अध्यक्षता कृषि विभाग की ओर से जनपद में मिलेट्स को बढ़ावा देने हेतु मिलेट्स रोड शो का आयोजन किया गया।
 जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारी किस भाइयों द्वारा प्रतिभा किया गया। मिलेट्स रोड शो प्रभारी व जिला अधिकारी द्वारा कलक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।उपनिदेशक कृषि राम प्रवेश ने बताया कि मिलेट्स का रोड शो पूरे जनपद में भ्रमणशील रहकर जनपद की अन्य नगर पालिकाओं एवं पंचायत में भी भ्रमण करेगा एवं मिलेट्स के बारे में जन जागरूकता फैलाएगा। बताया किमिलेट्स में ज्वार, बाजरा, रागी अथवा मंडूआ , सावन, कुटकी, काकून, चीना इत्यादि आते हैं जो कि कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करते हैं, मोटापे को नियंत्रित करते हैं, शुगर एवं डायबिटीज को घटाने में लाभदायक है, कब्ज को दूर करते हैं।मिलेट्स आयरन और कैल्शियम तथा अन्य मिनरल से भरपूर होते हैं । इस अवसर पर उप निदेशक कृषि राम प्रवेश, अपर उप जिलाधिकारी श्री वास्तव, जिला कृषि अधिकारी बबलू सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
Amroha news
यहां से शेयर करें