निगम में राखी के धागों में बंधा स्वच्छता और स्नेह का संदेश

ghaziabad news रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर नगर निगम मुख्यालय में शुक्रवार का दिन भाई-बहन के स्नेह और स्वच्छता के संदेश का संगम बन गया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और महिला सफाई कर्मचारियों ने अपने हाथों से बनाई वेस्ट टू आर्ट राखी नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की कलाई पर बांधी। वहीं, सरस्वती शिशु मंदिर की नन्हीं छात्राओं ने भी राखी बांधकर उन्हें भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की सौगात दी।
नगर आयुक्त ने भी परंपरा निभाते हुए छात्राओं को राखी बांधी और उन्हें पौधे लगाने, प्लास्टिक हटाने व शहर की स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन केवल रिश्तों का त्योहार नहीं, बल्कि समाज को एकजुट कर सकारात्मक संदेश देने का अवसर भी है। इस अवसर पर महिलाओं ने वेस्ट मटीरियल से तैयार की गई राखियों के माध्यम से शहरवासियों को कचरे को कला में बदलने और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।
नगर आयुक्त ने इन नवाचारी प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों और महिलाओं के प्रयास घर-घर तक स्वच्छता और हरियाली का पैगाम पहुंचाएंगे।
अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह को भी महिलाओं और छात्राओं ने राखी बांधी। माहौल भाईचारे, अपनत्व और खुशियों से भर उठा। कार्यक्रम के अंत में नगर आयुक्त व अन्य अधिकारियों ने महिलाओं और छात्राओं को उपहार स्वरूप मिठाई भेंट की और उनके योगदान की सराहना की।

ghaziabad news

 

यहां से शेयर करें