modinagar news स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री रविन्द्र जायसवाल को ज्ञापन देकर मंगलवार को समस्याओं के समाधान की मांग की।
तहसील मोदीनगर के निबंधन कार्यालय में हर वर्ष लगभग 25000 रजिस्ट्री होती है । जिसका स्टाम्प लगभग 176 करोड़ रुपए प्रदेश सरकार को मिलता है । निबंधन कार्यलय में जगह कम होने के कारण बैठना तो छोड़ो खड़े होने, पानी पीने एवं शौचालय तक की भी व्यवस्था तक उपलब्ध नहीं है। मंत्री से आग्रह किया कि बढ़ती रजिस्ट्री और आम जन को हो रही परेशानियों को देखते हुए एक अन्य आॅफिस की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ताकि दस्तावेज पंजीकृत कराने आने वाले लाभार्थियों को राहत मिल सकें।
स्टाम्प व पंजीयन मंत्री को समस्याओं के समाधान के लिए दिया ज्ञापन
