Modinagar news : राजस्थान में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वीरवार को क्षत्रीय समाज ने तहसील में प्रदर्शनकर उपजिलाधिकारी को दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि समाज सुधारक स्व0 सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर स्तिथ घर में घुसकर निर्मम हत्या से राजपूत समाज स्तब्ध है। देश ही नहीं विदेश में भी क्षत्रिय समाज में आक्रोश पनप रहा है।
क्षत्रिय समाज मोदीनगर ज्ञापन के माध्यम से सरकार को चेतावनी देता है कि जल्द से जल्द हत्यारों का पता लगाकर गिरफतार किया जाए।
उन्होंने कहा कि बिना किसी निजी दुश्मनी के केवल आर्थिक लाभ के लिए समाज के लोकप्रिय नेता की हत्या करने वाले अपराधियों की समाज में कोई जगह नहीं है। यदि सरकार ने हमारी मांगे जल्द से जल्द पूरी नहीं की तो देश का क्षत्रिय समाज सड़को पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा।
Modinagar news
इस मौके पर समय सिंह सिसोदिया, बलदेव सिंह गौर, देवेंद्र चौहान, दिगंबर सिंह, शेखर गहलोत, यशपाल शिशोदिया, अलंकार चौहान, जितेंद्र छोकर, अजय चौहान, मनोज चौहान, रवि कठेरिया, रवि राघव, गणेश चौहान, खुशाल सिंह नेगी, रिंकू तोमर, मुकेश चौहान, देवेंद्र शिशोदिया, मोना सोम,सुनील राजपूत, दीपक छोकर, अंकित राघव,रोहित तोमर,चंदा चौहान, सुक्खी तोमर, लोकेश तोमर,मुकेश चौहान, सूरजपाल राणा, जितेंद्र छौकर मौजूद रहे।