लोक अदालत को लेकर अधिशाषी अधिकारियों संग की बैठक 

Firozabad news  : उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण यजुवेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को  ए०डी०आर० भवन (मध्यस्थता केन्द्र) पर सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर निगम  के साथ बैठक की गई। जिसमे 9 नवंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को व्यापक रूप से सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में राजीव सिंह नोडल अधिकारी/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट सं० 9 भी उपस्थित रहे। बैठक में  09 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने की बात की।
            अपर जनपद न्यायाधीश यजुवेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अधिशासी अधिकारीगणों को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्रान्तर्गत आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार, पम्पलेट, पोस्टर व बैनर आदि से करना सुनिश्चित करें। उपस्थित अधिशासी अधिकारीगणों द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जायेगा । बैठक में शिकोहाबाद नगर पालिका के ईओ सुरेंद्र प्रताप सिंह, सुरभि पाण्डेय अधिशासी अधिकारी पालिका सिरसागंज, आशुतोष त्रिपाठी ईओ नगर पालिका टूण्डला, अमर बहादुर सिंह अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मक्खनपुर एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
यहां से शेयर करें