Noida Farmers Demand: संयुक्त किसान मोर्चा एसकेएम के 14 किसान संगठनों के नेताओं की नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के साथ साथ आला अधिकारियों के साथ वर्ता हुई। वार्ता काफी सकारात्मक रही, आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के साथ भी संगठनों की वार्ता होगी। इसी बीच 27 मार्च तक जिलाधिकारी के साथ विभिन्न परियोजनाओं के सम्बन्ध में वार्ता होने के बाद 28 मार्च को प्रमुख सचिव उद्योग के साथ एसकेएम की वार्ता होगी। किसानों ने कहा कि वर्ता के दौरान कुछ मांगों पर सहमति बनी है जबकि कुछ मांगों पर आश्वासन मिला है।
किसान सगठनों का बयान
एसकेएम की ओर जारी बयान में कहा गया है कि 10 प्रतिशत प्लॉट, 450 मीटर से 1000 मीटर आबादी विनियमावली में संसोधन एवं नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के लाभ तय किए जाने के शासन स्तर के मुद्दे पर प्राधिकरण की ओर से सकारात्मक सहयोग का भरोसा दिया गया। साथ ही नोएडा प्राधिकरण से प्रभावित किसानों की मांगों के बारे में प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम और एसीईओ संजय खत्री, महेन्द्र प्रसाद और ओएसडी क्रांति शेखर ने कुछ मांगों को तुरन्त ही पूरा करने और कुछ अन्य मांगों को भी जल्द ही बोर्ड में पास कराकर किसानों के पक्ष में निर्णय लेने का भरोसा दिया।
मुख्य मांगे ये है
इनमें प्रमुख रुप माननीय न्यायालय द्वारा दिए गए आदेशों में 5 प्रतिशत के मूल प्लाट व 5 प्रतिशत का पैसा, प्लॉट आवंटन के समय 10 प्रतिशत का पैसा जमा करने की पॉलिसी जो की पूर्व में थी उसको पुनः लागू किए जाने के विषय आगामी बोर्ड मीटिंग में जाएंगे।
भूलेख विभाग से 5 प्रतिशत के प्लॉटों के अनुमोदन की प्रक्रिया में तेजी लायी जाए। प्लानिंग डिपार्टमेंट व शिफ्टिंग में लंबित प्लॉटों का तुरंत आवंटन, तथा 1976 से 1997 के बीच किसान कोट के बचे हुए 2950 प्लॉटों का आवंटन व सभी को सामान्य से मुआवजा दिए जाने के बाद पर वार्ता हुई। जिन भी गांव की फाइलों का अनुमोदन भूलेख डिपार्टमेंट से होना है और वह प्रक्रिया में है उन्हें तुरंत अनुमोदित करके प्लानिंग डिपार्टमेंट में भी भेजने की बात हुई।
गांवों के विकास के लिए खुद भ्रमण करें अफसर
गांव के विकास के लिए सीईओ या एसीईओ स्तर के अधिकारियों को गांव का भ्रमण व नोडल अधिकारी बनने की भी बात हुई। साथ ही रोजगार के लिए सैमसंग सहित नोएडा में मौजूद हजारों कंपनियों में स्थानीय युवाओं को 40ः का आरक्षण दिए जाने की मांग पर, प्राधिकरण के अधिकारियों ने एसकेएम की ओर शिक्षित युवाओं की लिस्ट बनाकर देने को कहा और भरोसा दिया।
एकजुट है ये किसान संगठन
मोर्चा में जुड़े हुए सभी किसान संगठनों में भारतीय किसान यूनियन टिकैत, भाकियू महात्मा टिकैत, भाकियू भानु, भाकियू मंच, भाकियू अजगर, भाकियू संपूर्ण भारत, भाकियू कृषक शक्ति, भाकियू अखंड, भाकियू एकता के अलावा किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा, किसान एकता महासंघ एवं किसान बेरोजगार सभा तथा जय जवान जय किसान मोर्चा आदि संगठनों के नेता आज की वार्ता में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: Noida: कैलाश अस्पताल की सुविधाए देखकर गदगद हुआ जर्मनी का डेलीगेशन