Meerut: मेयर के शपथ ग्रहण में हंगामा, मारपीट
1 min read

Meerut: मेयर के शपथ ग्रहण में हंगामा, मारपीट

Meerut में मेयर हरिकांत अहलूवालिया के शपथ ग्रहण समारोह में क्लर्क के वंदे मातरम् का गलत उच्चारण करने पर हंगामा हो गया। पार्षदों ने जमकर बवाल काटा। जिसको लेकर भाजपा के पार्षदों ने एसपी सिटी और सीओ सिविल लाइन के सामने ही एआईएमआईएम के पार्षदों की पिटाई कर दी। घटना में एआईएमआईएम के 5 पार्षदों को हल्की चोटें आई है। हंगामा बढ़ता देख डीएम ने पुलिस फोर्स के साथ आरएएफ की टीम को बुलाया है। इसके बाद फोर्स ने एआईएमआईएम पार्षदों को कार्यक्रम से बाहर निकाल दिया।

यह भी पढ़े: गोरखपुर के माफियाओं में सीएम योगी का डर, माफिया सुधीर सिंह का महाराजगंज कोर्ट में सरेंडर

 

मामला कुछ यूं हुआ कि वंदे मातरम को लेकर दो बार बवाल हुआ। सबसे पहले नगर निगम के क्लर्क वैभव ने वंदे मातरम् का गलत उच्चारण कर दिया। जिसकी वजह से सांसद राजेंद्र अग्रवाल और राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई भड़क गए। दोनो ने खुद माइक छींनकर कर्मचारी फटकार लगाई। मगर, जब दोबारा वंदे मातरम शुरू हुआ तो AMIM पार्षद खड़े नही हुए। उनका आरोप था कि सरकारी आयोजन को संघ का कार्यक्रम बना दिया है। इसी बात पर बीजेपी पार्षद भड़क गए।

जिसके बाद AMIM पार्षदों की पिटाई कर दी।मेरठ में नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में आज शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। नगर पंचायतों, नगर पालिकाओं के निर्वाचित अध्यक्ष एवं सदस्यों को एसडीएम और एसीएम ने शपथ दिलाया। शासन के निर्देश के बाद जिले में शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम तय हो चुका था। राज्य निर्वाचन आयोग (पंचायत एवं स्थानीय निकाय) की अधिसूचना के बाद डीएम दीपक मीणा ने नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के निर्वाचित अध्यक्षों एवं सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी थी।

यहां से शेयर करें