Meerut News: सम्राट मिहिर भोज की यात्रा निकालने को लेकर राजपूत-गुर्जर समाज आमने-सामने

Meerut News: सम्राट मिहिर भोज की शोभायात्रा निकालने को लेकर राजपूत और गुर्जर समाज आमने-सामने है। मेरठ के मवाना में मिहिर भोज की यात्रा निकालने की गुर्जर समाज ने पूरी तैयारी कर रखी है, लेकिन गुर्जर समाज किसी यात्रा को रोकने के लिए राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना विरोध में खड़ी हो गई है। दोनों समाज के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले में यात्रा निकालने वालों को रेड कार्ड जारी कर दिया है। ताकि उन्हें रोका जा सके।

यह भी पढ़े : Ghaziabad News : जमीनों का फर्जीवाड़ा रोकने को बनेगी हेल्प डेस्क: DM

पुलिस अफसरों का कहना है कि भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। बता दें कि गुर्जर समाज आज यानि सोमवार को मवाना में सम्राट मिहिर भोज (Emperor Mihir Bhoj) की शोभायात्रा निकलने पर अड़ा है और इसकी तैयारी कर ली है। जिसमें कई विधायक और सांसदों का शामिल होना भी तय माना जा रहा था। अखिल भारतीय गुर्जर देव सेना के प्रदेश सचिव मोनू पवार ने कहा कि प्रशासन यात्रा में लगे लोगों को रेड कार्ड देकर डराना चाहता है, लेकिन मवाना में ऐतिहासिक यात्रा होकर रहेगी। जबकि राजपूत उत्थान सभा के पदाधिकारी ने भी एसएसपी दफ्तर पहुंचे, यात्रा पर रोक लगाने की मांग की है। कहां है कि यदि यात्रा नहीं रोकी गई तो राजपूत समाज के लोग खुद इस यात्रा को रोक देंगे। बताया जा रहा है कि मवाना में सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर बताकर उनकी जयंती के उपलक्ष में गुर्जर समाज शोभायात्रा निकालना चाहता है। लेकिन सम्राट मिहिर भोज (Emperor Mihir Bhoj) राजपूत समाज के थे। इसी बात को लेकर राजपूत समाज में रोष व्याप्त है। यह मामला फिलहाल कोर्ट में भी विचाराधीन है। जब कोर्ट में मामला विचाराधीन है तो यात्रा नहीं निकालनी चाहिए यह तर्क राजपूत समाज के लोग दे रहे हैं।

यहां से शेयर करें