Meerut news : भारत में 15 करोड़ लोग मानसिक समस्याओं से जूझ रहे: प्रो. राकेश जैन
1 min read

Meerut news : भारत में 15 करोड़ लोग मानसिक समस्याओं से जूझ रहे: प्रो. राकेश जैन

Meerut news : गुरुकुल विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रो. राकेश जैन ने कहा कि हमारे देश में लगभग 15 करोड़ लोग मानसिक समस्याओं से जूझ रहे हैं। यद्यपि यह संख्या बहुत बड़ी नहीं है, परंतु मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने के लिए प्रोफेशनल्स की संख्या बहुत कम है। पांच से दस हजार मनोवैज्ञानिक एवं काउंसलर ही आज देश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जो कि लगभग 140 करोड़ जनसंख्या के लिए बहुत कम है।

Meerut news :

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मंगलवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग, साहित्यिक-सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में ’इम्पॉरटेंस ऑफ मेंटल हेल्थ: प्रॉब्लम्स एंड साल्यूशंस’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता प्रो. राकेश जैन ने कहा कि मानसिक रोगों को लेकर सामान्य जनता को जागरूक होने की आवश्यकता है। मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाए जाने से लोगों के दिमाग में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति बात करने से डर कम होता है। इसके बारे में वे अन्य बीमारियों की तरह खुलकर बात कर सकते हैं।

साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद की संयोजिका प्रोफेसर नीलू गुप्ता ने कहा कि आजकल इस विषय पर बात करनी अत्यंत आवश्यक है और मनोविज्ञान विभाग की इस प्रकार की पहल से सभी छात्राओं एवं शिक्षकों को फायदा होगा। साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद की संयोजन में हम भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम करते रहेंगे।

Meerut news :

विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित जागरूकता अभियान चलाने की सामाजिक व नैतिक जिम्मेदारी मनोविज्ञान विषय से संबंधित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की है। यदि हमारे विद्यार्थी व शिक्षक सामान्य रूप से अपने आसपास तनाव ग्रसित लोगों को बतायें कि वे तनाव वाली स्थितियों में खुद को कैसे शांत रखें। आवश्यकतानुसार उनको किसी बेहतर मनोवैज्ञानिक से मिलकर अपनी समस्या सुलझाने के लिए प्रेरित करें तो उनके इस प्रयास से ही लोगों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलेगी। कार्यक्रम का संचालन एमए की छात्रा संजना देशवाल ने किया।

यह भी पढ़ें:- कृषि-खाद्य प्रणालियों को अधिक न्यायसंगत और समावेशी बनाना होगा: राष्ट्रपति

Meerut news :

यहां से शेयर करें