Modinagar news पूर्व सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज हमेशा से समाज हित में काम करता आया है। वैश्य बंधुओ ने निस्वार्थ भाव से देश की सेवा की है।
उन्होंने कहा कि आज अग्रसेन जयंती पर हम यह संकल्प लेते हैं कि हम सभी मिलजुल कर समाज के हित में कार्य करेंगे।
उन्होंने सीएमडी हाल में सोमवार को अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की 5149 जयंती पर वैश्य सम्मेलन तथा मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में हाई स्कूल व इंटर के छात्रों, इंजीनियरिंग और मेडिकल में स्थान प्राप्त करने वाले 60 विद्यार्थियों व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले 25 विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए यह विचार व्यक्त किए।
मेरठ विधायक अमित अग्रवाल ने कहा की वैश्य समाज की संख्या के अनुपात में अभी सरकार में उतनी भागीदारी नहीं है अत: हम सभी को एकजुट होकर वैश्य समाज की भागीदारी बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।
देवेंद्र गोयल ने कहा कि हमारे समाज में कुछ कुरीतियों घुस आई हैं हम सभी वरिष्ठ लोगों को इन कुरीतियों को मिलजुल कर उन्मूलित करना चाहिए।
वैश्य समाज के अध्यक्ष डॉ बृजभूषण बंसल ने कहा कि हमें वैश्य समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करना चाहिए। ताकि कि वे समाज व देश हित में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकें।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस मौके पर मोदी डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर दीपक अग्रवाल, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ पीके गर्ग तथा मोदी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एस सी अग्रवाल, देवराज मित्तल, सुशील जैन, सुदेश मित्तल, नीरज गर्ग, दीपक अग्रवाल, सभासद ललित मित्तल, अनिल गोयल, अश्वनी गुप्ता, हिमांशु सिंघल, डॉ आसाराम गुप्ता, रविंद्र अग्रवाल अभिषेक गोयल, राजकुमार गुप्ता एडवोकेट मौजूद रहे।
Modinagar news

