आईपीएफ मैडिकॉन में मेरठ मेडिकल कॉलेज का परचम लहराया

meerut news लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज, मेरठ के चिकित्सकों और विद्यार्थियों ने आईपीएफ मैडिकॉन-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर न केवल संस्थान की प्रतिष्ठा बढ़ाई, बल्कि मेरठ का नाम भी राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।
इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में मेडिसिन विभाग की आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. योगिता सिंह और वरिष्ठ आचार्य डॉ. स्नेहलता वर्मा को उनके चिकित्सा क्षेत्र में योगदान के लिए फैलोशिप की डिग्री प्रदान की गई। यह सम्मान उनकी अकादमिक उपलब्धियों और रोगियों की देखभाल के प्रति समर्पण का प्रमाण है। सम्मेलन में डॉ. संध्या गौतम और डॉ. स्नेहलता वर्मा ने स्वास्थ्य विषय पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किए, जिनमें उन्होंने मरीजों की समग्र देखभाल और नवीनतम चिकित्सीय विधियों पर अपने विचार साझा किए। वहीं, स्नातकोत्तर छात्रों डॉ. सिद्धार्थ ताल्यान, डॉ. राहुल भट्ट और डॉ. मुकुल तंवर ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर डॉ. राहुल भट्ट, डॉ. मुकुल तंवर और डॉ. पुष्कल अग्रवाल ने मेडिसिन और समसामयिक चिकित्सा विषयों पर प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उपस्थित विशेषज्ञों और प्रतिभागियों ने सराहा। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर.सी. गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि ह्लयह उपलब्धियां कॉलेज की शैक्षणिक गुणवत्ता, समर्पित फैकल्टी और प्रतिभाशाली छात्रों का प्रमाण हैं।” उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में मेडिकल कॉलेज नई ऊंचाइयों को छुएगा।

 

यहां से शेयर करें