मेडिकल कॉलेज ने नेत्रदान पर जागरूक किया, छात्रों ने लिया संकल्प

meerut news 40वें नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत उच्चीकृत नेत्र रोग विभाग, लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज द्वारा गुरुवार को दीवान पब्लिक स्कूल, जागृति विहार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को नेत्रदान के महत्व से अवगत कराना और समाज में इसके प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों ने छात्रों को नेत्र सुरक्षा और नेत्रदान की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। मेरठ आई बैंक की कार्यशैली और उसके माध्यम से होने वाले लाभों को एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म के जरिए प्रस्तुत किया गया। फिल्म देखकर छात्र-छात्राओं ने नेत्रदान को लेकर गहरी रुचि दिखाई और इसे जीवनदायिनी सेवा बताया। इस अवसर पर नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि नेत्रदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है, जिससे अंधेपन की समस्या को कम किया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं जागरूक होकर समाज में औरों को भी प्रेरित करें। कार्यक्रम में डॉ. अलका गुप्ता (आई बैंक कोषाध्यक्ष), डॉ. श्रद्धा, डॉ. हिमानी और नेत्र बैंक काउंसलर मीनाक्षी द्विवेदी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजन दीवान पब्लिक स्कूल, जागृति विहार की प्रधानाचार्या नीना इरेजा ने किया, जबकि संचालन सऊली शर्मा ने किया। विद्यालय प्रबंधन ने मेडिकल कॉलेज की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को सामाजिक जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित करते हैं।

meerut news

यहां से शेयर करें