लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में फीनिक्स प्लासियो माल के पास शहीद पथ पर तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक सवार एमबीए छात्र पुरूषार्थ त्रिपाठी(24) को टक्कर मार दी जिस वजह से बाइक कार के अगले हिस्से में फंस गई और वह बाइक को 50 मीटर तक घसीटता ले गया। भीड़ शोर मचा रही थी लेकिन युवक ने कार को नहीं रोका। कुछ दूर पर उसने कार रोकी और बाइक छात्र को कार से अलग कर भाग निकला। पुरूषार्थ को लोगो ने अस्पताल पहुंचाया,जहां उसे मृत करार कर दिया। पुरूषार्थ ने हेलमेट पहना था,लेकिन वह हादसे के दौरान टूट गया था। घर वालों ने तहरीर नहीं दी है।
वृंदावन कॉलोनी निवासी पुरूषार्थ जयपुरिया इंस्टीटयूट से एमबीए कर रहा था। वह बाइक से अपने घर जा रहा था। पलासियो माल के पास पीछे से आ रही एसयूवी कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद बाइक कार के अगले हिस्से में फंस गई थी,लेकिन ड्राइवर ने रोकने की बजाय कार को और तेजी से दौड़ाना शूरू कर दिया,फिर कुछ ही दूर जाकर कार को रोका और छात्र को अलग कर भाग निकला। लोगों ने उसका पीछा भी किया लेकिन वह भाग निकला। इंस्पेक्टर अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि भीड़ में से ही कुछ लोग घायल को अस्पताल लेकर गए थे,लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित करार दे दिया था। पुलिस ने डायरी से मिले नम्बर पर सूचना दी तो वह एक रिश्तेदार का नम्बर निकला। कुछ देर में यह रिश्तेदार पहुंच गया। इंस्पेक्टर अतुल ने बताया कि उन्हें अस्पताल से सूचना मिली थी।
वह कार महाराष्ट्र नबंर की बताई जा रही है। पुलिस को भीड़ ने एक्सीडेंट वाली नीली कार के कई मॉडल बताए। नहीं पता चल सका कि कौन सी कार ने छात्र को टक्कर मारी थी और कार का नम्बर क्या था। राहगीरों ने बताया कि नम्बर एमएच से शुरू था। ऐसे में महाराष्ट्र की कार बताई जा रही है। मौके से पुरूषार्थ की बाइक को थाने भिजवा दिया गया। पुलिस आगे कि कार्रवाई कर रही है।