ghaziabad news शहर में महापौर सुनीता दयाल के हस्तक्षेप उपरांत नालों की सफाई का कार्य मानसून से पहले किया गया है, जिससे शहर में मानसून आने पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न नही होगी और पूर्व की वर्षो की भांति शहर जलमग्न नही होगा परन्तु समय से पूर्ण हो रहे कार्य मे ंजनता के सहयोग की आवश्यकता है क्योंकि शहर के लोग नालों में कूड़ा करकट, गन्दे कपड़े,प्लास्टिक, व अन्य सामान फेंक देते है जिसके कारण नाला चोक हो जाता है एवं शहर में अधिकांश नालों पर अतिक्रमण भी है जिस कारण नालों की सफाई नियमित एवं ठीक से नही हो पाती है।
जिसको लेकर महापौर सुनीता दयाल ने शाहवासियो से अपील की है कि नाला शहर से गन्दे पानी को बाहर ले जाने हेतु बनाया जाता है लेकिन हम लोग नाले पर अतिक्रमण कर लेते है और नाले में गंदगी डालते रहते है चाहे किसी भी प्रकार का कूड़ा करकट हो, को नाले में डाल देते है जिसके कारण नाला चोक होते जा रहे है। नियमित सफाई करने में परेशानी भी होती है और मानसून आने पर शहर जलमग्न हो जाता है जबकि इस बार नालों की सफाई का कार्य समय से ओर अच्छे से किया जा रहा है परन्तु नाला सफाई में शाहवासियो के सहयोग की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। शहरवासी अपने आवास एवं अधिष्ठानों के बाहर की जिम्मेदारी स्वम लें, अतिक्रमण है तो उसे स्वम हटाकर नाला सफाई ठीक से करवाए और किसी भी प्रकार का कूड़ा करकट नाले में न डाले, अन्यथा मानसून के दौरान नालों की सफाई का सदुपयोग नही हो पाएगा, इसलिए आप सभी शाहवासियो से अपील है कि नाला सफाई में सभी अपना अपना सहयोग प्रदान करें।