मलबे की शिकायत पर महापौर ने कराई कार्रवाई

Ghaziabad news : बीती रात अप्सरा बॉर्डर पर एक दिल्ली के 2 ट्रैक्टर गाजियाबाद की सीमा में मालवा डाल रहे थे, जिसकी शिकायत महापौर को फोन वार्ता के माध्यम से मिली और तभी महापौर ने शिकायतकर्ता को ट्रैक्टर को पकड़े रहने को कहा। जिसमे से एक ट्रैक्टर भाग गया एवं एक पकड़ा गया और तत्काल नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं उनकी टीम को फोन कर मौके पर भेज और ट्रैक्टर पकड़वाया। भीड़ को देख ड्राइवर ट्रैक्टर में चाबी लगी छोड़ भाग गया और ट्रैक्टर को नगर निगम ने अपने कब्जे में ले लेकर जिसमे जुर्माना लगाया जाएगा साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि शहर के लोग जागरूक है, मुझे रात को फोन आया हमने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर जप्त किये ह। अपने शहर को किसी भी हाल में गंदा नही रहने दिया जाएगा और जो बाहरी लोग इस प्रकार कार्य करेंगे उनपर सख्त कार्यवाही की जाएगी, वह दिल्ली का मलबा या कूड़ा हमारे शहर में क्यों डाल रहे है अपने शहर को साफ रखेंगे और हमारे शहर को गंदगी से भरा रखेंगे ये गलत बात है,अपने शहर के नगर की साफ सफाई की जिम्मेदारी हम सब की है शहर के लोग इसी प्रकार जागरुक रहे और नगर निगम की मदद करते रहेंगे तो एक दिन हमारा शहर पूर्ण रूप से साफ रहेगा।

यहां से शेयर करें