ghaziabad news महापौर सुनीता दयाल ने सोमवार को प्रताप विहार सेक्टर-11 स्थित श्री रामचरित मानस रामलीला समिति रामलीला के लिए भूमि पूजन किया।
महापौर ने रामलीला ग्राउंड में आगंतुकों की सुविधा के लिए निर्मित शौचालय व ग्राउंड के मुख्य द्वार के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास किया।
महापौर ने कहा कि आयोजन को भव्य बनाने के लिए नगर निगम हर संभव सहयोग करेगा। रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि ग्राउंड में शौचालय और जर्जर प्रवेश द्वार की मरम्मत की आवश्यकता को लेकर महापौर से मुलाकात की गई थी।
महापौर ने त्वरित संज्ञान लेते हुए दोनों कार्यों की स्वीकृति दी, जिनका आज भूमि पूजन के साथ शुभारंभ हुआ। समिति और स्थानीय नागरिकों ने महापौर के प्रति आभार प्रकट किया।
महापौर सुनीता दयाल ने कहा, रामलीला धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। आयोजन के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह हमारी प्राथमिकता है।
महापौर ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे पेयजल संकट के समाधान हेतु 10 एमएलडी जल आपूर्ति योजना का इसी सप्ताह 17 करोड़ रुपये की लागत से शिलान्यास किया जाएगा। इस मौके पर रामलीला समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा, पार्षद देवनारायण शर्मा, संतोष राणा, ओमप्रकाश ओड, गुलशन भामरी,प्रदीप जादौन,सुभाष बजरंगी , मंडल अध्यक्ष हेमराज माहौर,सतबीर बसोया,राजीव चौहान,धर्मपाल मौजूद रहे।
ghaziabad news

