Mayor Sunita Dayal: शहर को चमकाने के लिए करोड़ों खर्च करा रहीं मैयर
गाजियाबाद। पार्षद विनिल दत्त के वार्ड 22 अमृत स्टील कंपाउंड में मंगलवार को जीटी रोड़ ये चिपयाना फाटक तक 1600 मीटर सड़क (लागत 3 करोड़ 44 लाख), पार्षद शीतल देओल के वार्ड 9 मेरठ रोड पर मूवी वर्ल्ड के पास से आर्य नगर चौराहे तक सड़क का चौड़ीकरण एवं 550 मीटर डेन्स सड़क सुधार कार्य (लागत 1 करोड़ 20 लाख) एवं पार्षद छाया त्यागी के वार्ड 11 नंदग्राम उत्तरांचल भवन के पास सीसी रोड का निर्माण कार्य (लागत 1 करोड़ 59 लाख) के विकास कार्यो का महापौर सुनीता दयल और नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। यह विकास कार्य शहर में उद्योगिक क्षेत्रों को साफ सुंदर बनाने के लिए भी किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : Bulldozer: मूवी पैलेस की दो हजार वर्गमीटर में बनी अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर
जिससे गाजियाबाद में आने वाले बाहरी व्यक्ति शहर से एक मैसेज लेकर जाए, साथ ही स्थानीय उद्योग बन्धु बहुत समय से अपने अपने क्षेत्रों में सड़क बनवाने का प्रयास कर रहे थे। जिसको लेकर निगम की अवस्थापना निधि आयी और उक्त कार्यो को पास कराकर आज कार्य शुरू किया है। महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि उपरोक्त कार्य को लेकर स्थानीय औद्योगिक इकाई लगातार प्रयासमय रही है। लेकिन उक्त कार्य को अच्छा गुणवत्तापूर्ण करने की जिम्मेदारी भी आपकी है। जिससे सड़क अधिक समय तक कार्य करे और भविष्य में इसी प्रकार अच्छा कार्य शहर में किया जा सके।
इस दौरान उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, पार्षद विनिल दत्त, पार्षद शीतल देओल, पार्षद छाया त्यागी, पार्षद सुनैना, पार्षद कुलदीप त्यागी, अमृत स्टील कंपाउंड के अध्यक्ष सत्यकेतु मौजूद रहे।