ghaziabad news महापौर सुनीता दयाल ने सोमवार को मोहन नगर में 10 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह काम शहर के सड़कों, नालों के सुधार एवं निर्माण से जुड़े हैं, ताकि नागरिकों को लंबे समय से झेलनी पड़ रही असुविधाओं से राहत मिल सकें।
महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि विकास कार्यों की जरूरत बहुत समय से महसूस की जा रही थी, लंबे समय से नालियों की बदहाली और सड़कों पर गड्ढों के कारण जनता को भारी कष्ट हो रहा था।
महापौर ने बताया कि यह काम पंद्रहवें वित्तीय वर्ष की निधि से होंगे, और निविदाएं कराकर जल्दी शुरू होंगे। स्थानीय पार्षदों की भी मांगों एवं शिकायतों को ध्यान में रखते हुए यह काम किए जा रहे हैं।
महापौर ने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की कोई कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महापौर ने ठेकेदारों और अवर अभियंताओं को निर्देश दिए गए कि कार्यों की नियमित जांच हो, जनता द्वारा निगरानी भी हो। साथ ही, भोपुरा में सर्विस रोड पर कुछ व्यक्तियों के कब्जा और नाले-घरों में गंदगी फैलाने की शिकायतों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है, जल्द ही जरूरत पड़ने पर कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
इन वार्डों कसे मिली विकास कार्यों की सौगात
मोहन नगर के जिन वार्डों को विकास कार्यों की सौगगात मिली है उनमें वार्ड-60, राजेंद्र नगर औद्योगिक क्षेत्र में नाला निर्माण, 5 करोड़ 50 लाख लागत। वार्ड-85, लाजपत नगर में त्यागी बिल्डिंग मटेरियल से मंदिर तक सड़क (डेंस) ,लागत 38 लाख, वार्ड-73, शालीमार गार्डन एक्स. द्वितीय, बी ब्लॉक में क्षतिग्रस्त गलियों में सड़क निर्माण (डेंस),84 लाख लागत,वार्ड-78, शालीमार गार्डन, अग्रवाल स्वीट से 80 फुट रोड तक सड़क निर्माण,48 लाख लागत ,वार्ड-20, भोपुरा गाँव में सफेद गेट से लोनी रोड तक सड़क निर्माण,लागत 43 लाख,वार्ड-37, शालीमार गार्डन छाबड़ा कॉलोनी में विभिन्न क्षतिग्रस्त सड़कों का पुनर्निर्माण,1 करोड़ 95 लाख लागत,वार्ड-27, विजय नगर में संयुक्त चिकित्सालय के बाहर की सड़क निर्माण कार्य शामिल है।
अधिकारी स्थानीय जनता की प्रतिक्रिया को महत्व दें:महापौर
महापौर का मानना है कि जब जनता की समस्याएं सुनी जाएं और समय रहते उनका निराकरण हो, तब शासन-प्रशासन की विश्वसनीयता बढ़ती है। अधिकारी जनता की प्रतिक्रिया को महत्व दें । स्थानीय पार्षदों और क्षेत्रवासियों ने शिलान्यास कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि यह विकास कार्य दैनिक जीवन में सुधार लाएँगे।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस मौके पर पार्षद सचिन डागर, पार्षद प्रमोद राघव,पार्षद ओमवती देवी,पार्षद रवि भाटी,पार्षद कालीचरण पहलवान, पार्षद यशपाल पहलवान, पूर्व पार्षद विनोद कसाना, पार्षद नरेश जाटव,पप्पू पहलवान,मंडल अध्यक्ष,अंकित गिरी,ज्योति चौहान,गुरुदास पाल,राज जैन,आर डब्लू ए के पदाधिकारी सियाराम,तेजपाल शर्मा,नवनीत शर्मा,नीलेश मित्तल,रामवीर शर्मा मौजूद रहे।
ghaziabad news

