औद्योगिक क्षेत्रों में नाले पर गेट खोलने पर महापौर सुनीता दयाल का फूटा गुस्सा

ghaziabad news नगर निगम के सौंदर्यीकरण अभियान और शहरी संरचना को चुनौती देने वाले अनियंत्रित औद्योगिक गतिविधियों पर अब महापौर सुनीता दयाल का गुस्सा फूट पड़ा है। मंगलवार को औद्योगिक क्षेत्रों में नालों पर अवैध रूप से लेंटर डालकर फैक्ट्रियों के गेट खोलने और डायमंड फ्लाईओवर के पास रोड पर ट्रकों की अवैध पार्किंग को लेकर महापौर ने उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के अधिकारियों को फोन पर जमकर फटकार लगाई। महापौर को पार्षदों द्वारा सूचित किया गया कि ब्रिज विहार और कविनगर औद्योगिक क्षेत्रों में नाले पर अवैध रूप से लेंटर डालकर फैक्ट्री मालिक अपने गेट खोल रहे हैं। वहीं, डायमंड रोड जिसे नगर निगम ने शहरी सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से चौड़ा और हरा-भरा बनाया है उसे भारी वाहनों की पार्किंग स्थल के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे न केवल ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ रही है, बल्कि लाखों रुपये की लागत से विकसित हरियाली और सड़क भी बर्बाद हो रही है।
महापौर सुनीता दयाल ने यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप कुमार सत्यार्थी से सख्त लहजे में बात करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि फैक्ट्रियों के गेट केवल नक्शे में निर्धारित स्थान पर ही बने रहें। नालों पर लेंटर डालकर कोई नया रास्ता या गेट खोलने की अनुमति न दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि डायमंड रोड शहर के गौरव और सौंदर्य का प्रतीक है, उसे ट्रक पार्किंग बना देना नागरिक हितों के खिलाफ है। महापौर ने दो टूक कहा कि शहर को सुंदर और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए नगर निगम हरसंभव प्रयास कर रहा है।
यदि औद्योगिक इकाइयों द्वारा नियमों की अनदेखी की जाएगी, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही महापौर ने यूपीसीडा अधिकारियों को औद्योगिक क्षेत्रों में चल रही गतिविधियों पर नियमित निगरानी रखने और किसी भी तरह की अवैध निर्माण या गेट खोलने की गतिविधि पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए।

ghaziabad news

 

यहां से शेयर करें