महापौर सुनीता दयाल ने शहरवासियों को दी 8 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

Ghaziabad news  नगर निगम गाजियाबाद क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति देते हुए महापौर सुनीता दयाल ने शहर के विभिन्न वार्डों में बुधवार को लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से कराए जाने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इन कार्यों में पंद्रहवें वित्त आयोग की धनराशि एवं महापौर निधि से होने वाले सड़क, नाला, विद्यालय और अन्य आधारभूत सुविधाओं से जुड़े कार्य शामिल हैं।
महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि शहर के हर कोने में विकास कार्य कराना उनकी प्राथमिकता है और जनता से जुड़े कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय नागरिकों, पार्षदों और कार्यकर्ताओं की जो भी समस्याएं उनके संज्ञान में लाई जाती हैं, उन पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाते हैं, ताकि समयबद्ध समाधान किया जा सकें।
पंद्रहवें वित्त आयोग के तहत वार्ड 89 वैशाली स्थित संयुक्त विद्यालय के पुनर्निर्माण का कार्य लगभग एक करोड़ पचपन लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा। वार्ड 57 मकनपुर गांव में तालाब से बाल्मीकि चौक होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग नौ तक सड़क निर्माण का कार्य लगभग चौरासी लाख रुपये की लागत से होगा। वार्ड 61 वसुंधरा में गुर्जर चौक से मेवाड़ महाविद्यालय होते हुए सेक्टर एक के कट तक प्रबलित सीमेंट कंक्रीट नाले का निर्माण लगभग तीन करोड़ चौंतीस लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा। इस प्रकार वार्ड 32 मेरठ रोड पर मेजर आशाराम त्यागी की प्रतिमा से कृष्णा नगर मंगल बाजार मार्ग तक प्रबलित सीमेंट कंक्रीट नाले का निर्माण लगभग चवालीस लाख रुपए की लागत से किया जाएगा।
महापौर ने बताया कि जनता दरबार में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें और मांग पत्र लेकर आते हैं। इनमें से कई समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाता है, जबकि कुछ मामलों में प्रक्रिया के अनुसार समय लेकर कार्य पूरा किया जाता है। नाली और सड़क निर्माण जैसे कार्यों में समय लगता है, लेकिन उन्हें प्राथमिकता पर लेकर पूरा कराया जा रहा है और शिलान्यास तथा लोकार्पण के माध्यम से जनता को समर्पित किया जा रहा है।
इस मौके पर पार्षदगण, मंडल अध्यक्ष, पूर्व पार्षद, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें