Ghaziabad news नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक और महापौर सुनीता दयाल ने सोमवार को नगर निगम के “शताब्दी संकल्प @2047” कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आत्मनिर्भर, समृद्ध और प्रदूषणमुक्त जनपद बनाने की दिशा में उठाए जा रहे कदमों से अवगत कराया।
नगर आयुक्त ने मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, डिजिटल लाइब्रेरी,जल संरक्षण मिशन,बायो सीएनजी प्लांट, सीनियर सिटीजन केयर सेंटर,एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर,ब्लूमबर्ग मेयर चैलेंज सहित दर्जनों योजनाओं को मील का पत्थर बताते हुए कहा कि गाजियाबाद को धूल व प्लास्टिक मुक्त बनाने,कार्बन क्रेडिट मॉडल लागू करने तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग और तालाबों के जीर्णोद्धार से जल संकट और प्रदूषण पर काबू पाया जाएगा।
महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि यह केवल नगर निगम का कार्यक्रम नहीं, बल्कि हर नागरिक की भागीदारी से “विकसित गाजियाबाद @2047” का संकल्प है। उन्होंने सभी पार्षदों, नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस जन-अभियान से जुड़ें और शहर के भविष्य को संवारने में सहयोग करें। कार्यक्रम में उद्योग जगत, शिक्षा क्षेत्र, स्वास्थ्य एवं खेल जगत के प्रतिनिधियों डॉ. आरती बंसल, अतुल जैन, डॉ. ऋचा सूद, संजीव सचदेवा, डॉ. विपिन प्रधानाचार्य, एडवोकेट संजीव त्यागी ने ने नगर निगम की योजनाओं की सराहना की और सुझाव साझा किए।
महापौर ने घोषणा की कि नगर निगम सभी वार्डों में भी शताब्दी संकल्प @2047 के कार्यक्रम का आयोजन करेगा।
Ghaziabad news

