ghaziabad news महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने गुरुवार को नंदी पार्क गौशाला का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने गोवंशों के लिए की जा रही भूसे, हरे चारे, पेयजल और साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया और अधिकारियों को इन कार्यों को और बेहतर ढंग से जारी रखने के निर्देश दिए।
महापौर और नगर आयुक्त ने गौशाला में गोवंशों को गुड़ और हरा चारा भी खिलाया।
उन्होंने विशेष रूप से पेयजल नाद, चारे की गोदाम, और खोर क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था का बारीकि से जायजा लिया।
महापौर ने बताया कि गोवंश की बढ़ती संख्या को देखते हुए अतिरिक्त शेड्स के निर्माण का निर्देश भी निर्माण विभाग को दिया गया है।
गौशाला की 63 कर्मचारी संभाल रहे हैं जिम्मेदारी
महापौर ने कहा कि गौशाला में कुल 956 नंदी और 929 गायें रखी गई हैं, जिन्हें 19 अलग-अलग शेड्स में व्यवस्थित रूप से रखा गया है। गौशाला की साफ-सफाई और पशुओं की देखभाल के लिए कुल 63 कर्मचारी तैनात हैं, जो शेड्स, खोर और परिसर की नियमित निगरानी करते हैं।

महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि व्यवस्था में सुधार के प्रयास जारी रहेंगे।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि नंदी पार्क गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने की योजना पर नगर निगम गंभीरता से कार्य कर रहा है। वर्तमान में गौशाला में मशीनों से उपले बनाए जा रहे हैं, वर्मी कंपोस्ट तैयार किया जा रहा है, गौमय लकड़ियों का निर्माण हो रहा है, साथ ही गोबर से गमले, मूर्तियां और अन्य सजावटी वस्तुएं भी बनाई जा रही हैं।
नगर निगम की योजना है कि गोबर से प्राकृतिक पेंट और अन्य जैविक उत्पाद तैयार किए जाएं, जिससे न सिर्फ स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा बल्कि गौशाला की आय के स्रोत भी सशक्त होंगे।
निरीक्षण के दौरान यह रहे मौजूद
इस मौके पर अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव, मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. आशीष, और उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुज भी मौजूद रहे।

ghaziabad news

