डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे: नन्द किशोर गुर्जर

दादरी । लोनी विधायक नन्द किशोर गुर्जर ने 23 मार्च को बमबावड में होने वाले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम को लेकर गाँव सादुलापुर समाज के सभी लोगों से अपील कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँचने की अपील की। विधायक नन्द किशोर का कुर्ता फटा हुआ था। विधायक ने कहा गरीब, मजदूर किसानों व पिछड़ों समेत 36 बिरादरी पर अत्याचार हो रहा है, गाजियाबाद में अधिकारियों की लुट ने जनता को बर्बाद कर दिया है। तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है। लोनी में राम कथा को लेकर कलश यात्रा निकल रही थी जिसकी सुचना पहले ही प्रशासन को लिखित में दी गयी उसके बाद तानाशाह कमिश्नर ने कलश यात्रा को रुकवाने ओर रामचरितमानस को खंडित कराकर मेरी हत्या करने का प्रयास किया। जिसमें लखनऊ में बेठा एक  प्रमुख सचिव भी शामिल है। हम राम राज की बात करते हैं ओर हमारे ही घर में हमें कथा नहीं करने दी जा रही है इसका कोई ओर मतलब नही है इसका मतलब है सनातन धर्म को खत्म करना। उन्होेंने कहा कि जब तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं होगी समाज चुप नही रहेगा, इस कुर्ते ओर नंगे पैर रहूँगा। मुख्यमन्त्री इन सभी हिनदूओ ओर सनातन धर्म के हत्यारे पर जिन्होंने कलस यात्रा पर हमला कर बहन बेटियों समेत सनातन धर्म को अपमानित किया है सभी पर कार्यवाही कर। गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने कहा लोनी में कलश यात्रा को रोकने का मतलब है सनातन धर्म को नष्ट करना।

 

यह भी पढ़ें: Currency Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 30.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 654.271 अरब डॉलर पर

यहां से शेयर करें