ghaziabad news जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद के अध्यक्ष अनिल कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जनपद न्यायालय सभागार में राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने अभी तक सभी प्रकार के लगभग 1,34,000 वादों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए चिन्हित करते हुए निस्तारण की संम्भावना जताई है।
जनपद न्यायाधीश ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण करें।
उन्होंने आगामी आठ मार्च को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद को निर्देशित करते हुए कहा कि वह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया इत्यादि साधनों से राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें। ताकि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किया जा सके।
इस मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हीरालाल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नजारत प्रभारी नीरज गौतम, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गौरव शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जसवीर सिंह यादव तथा प्रशासनिक अधिकारियों के रूप मे अपर जिलाधिकारी गाजियाबाद, जिला प्रोबेशन अधिकारी गाजियाबाद, प्रतिनिधि जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात गाजियाबाद, उप श्रमायुक्त गाजियाबाद, लीड बैंक मैनेजर केनरा बैंक गाजियाबाद, तहसीलदार मोदीनगर लोनी एवं गाजियाबाद, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मौजूद रहे।
ghaziabad news