25 नवंबर को मेरठ में होना प्रस्तावित है जीडीए की बोर्ड बैठक
Ghaziabad news : जीडीए की बोर्ड बैठक में मास्टर प्लान 2031 के गाजियाबाद और लोनी का ड्राफ्ट रखा जाएगा, जबकि अब तक दोनों क्षेत्रों के लिए कराए जा रहे नॉन कंफर्मिंग (गैर अनुरूप) सर्वे पूरा नहीं हो सका है। जीडीए की बोर्ड बैठक 25 नवंबर को मेरठ में होना प्रस्तावित है। इसमें गाजियाबाद और लोनी के मास्टर प्लान का ड्राफ्ट रखा जाएगा, ताकि बोर्ड से इसे स्वीकृति दिलाकर शासन को भेजा जा सके। लेकिन अब तक नॉन कंफर्मिंग भू उपयोग को लेकर सर्वे पूरा नहीं हो सका है। प्राधिकरण यह सर्वे सेटेलाइट और ड्रोन के जरिए करा रहा है। पिछली बैठक में मंडलायुक्त ने गाजियाबाद और लोनी क्षेत्र का नॉन कंफर्मिंग सर्वे पूरा कराने के सख्त निर्देश दिए थे, ताकि मास्टर प्लान को सही तरह से तैयार कर शासन को भेजा जा सके। हालांकि, जीडीए ने दुहाई स्टेशन और डिपो के तय क्षेत्र में टीओडी पॉलिसी के तहत मांगी गई आपत्ति और सुझावों का निस्तारण कर लिया है। इस बार प्रस्तावित बोर्ड बैठक में अब तक मास्टर प्लान का प्रस्ताव शामिल किया गया है, क्योंकि शासन की तरफ से मास्टर प्लान तैयार कर भेजने का निर्देश दिया जा चुका है। बता दें कि जीडीए का वर्तमान में जो मास्टर प्लान 2021 लागू है। वह वर्ष 2002-03 में बना था। तब से गाजियाबाद और लोनी में 1442.15 हेक्टेयर जमीन गैर अनुरूप भू उपयोग के रूप में दर्ज की गई थी। इसमें गाजियाबाद में 464.11 हेक्टेयर और लोनी में 978.5 हेक्टेयर क्षेत्र शामिल था।
क्या कहते हैं अधिकारी
जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी का कहना है कि नॉन कंफर्मिंग जोन का ड्रोन सर्वे कराया जा रहा है। इसके बाद उस क्षेत्र के भू उपयोग को परिवर्तित किया जाएगा। यह बाद में मास्टर प्लान में शामिल कर दिया जाएगा।