नए नोएडा को बसाने का मास्टर प्लान तैयार, 40 फीसदी में लगेंगे उद्योग और क्या-क्या होगा जानें
नए नोएडा को बसाने के लिए मास्टर प्लान लगभग तैयार हो चुका है। 201 वर्ग किलोमीटर में इसे बसाने की प्लानिंग की गई है। बताया जा रहा है की न्यू नोएडा में भी उद्योगों को प्राथमिकता दी जाएगी। अभी तक मास्टर प्लान में जो भूमि उपयोग का प्लान रखा गया है। उसमें 40 प्रतिशत में उद्योग लगाए जाएंगे। आपको बता दें कि दादरी, नोएडा और गाजियाबाद निवेश क्षेत्र यानी न्यू नोएडा का मास्टर प्लान 2041 तैयार किया गया है। इसके ड्राफ्ट को मंजूरी के लिए अब बोर्ड बैठक में रखा जाएग।
यह भी पढ़े: नोएडा में मकान-फैक्ट्री का नक्शा पास करना होगा मंहगा
प्लान पर मंजूरी मिलने के बाद आपत्ति के लिए इसे स्थानीय लोगों के समक्ष रखकर, आपत्तियां मांगी जाएगी। इसके बाद शासन की मोहर लगने के बाद फिर से इस बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। बोर्ड बैठक में मास्टर प्लान पर किस तरह से कम करना है। इसको लेकर चर्चा होगी किस क्षेत्र को घटना है और किस क्षेत्र को बढ़ाना है। इस पर सहमति बनाई जाएगी। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार जल्द से जल्द न्यू नोएडा को बसाने की कोशिश कर रही है। नोएडा को औद्योगिक शहर का दर्जा दिया गया था। ठीक उसी तरह न्यू नोएडा को भी उद्योग नगरी के रूप में ही जाना जाएगा।