Gurugram: केओडी में लगी भीषण आग, जल कर गिरी दीवारें, 25 फायर ब्रिगेड मौके पर

Gurugram Fire: गुरुग्राम के साइबर सिटी सेक्टर 29 में बने किंग्डम ऑफ ड्रीम्स (केओडी, सपनों का साम्राज्य) में आज यानी बृहस्स्पतिवार भीषण आग लग गई। आग केओडी की कल्चर गली में लगी थी। जिसके चलते दीवारें भी जलकर गिर गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और कल्चर गली के नाम मशहूर पूरा रेस्टारेंट आग की लपटों से घिर गया। आग लगने की सूचना पर सेक्टर 29 दमकल केंद्र से फायर ब्रिगेड पहुंची। पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में केओडी का ताला तोड़कर दमकलकर्मी अंदर दााखिल हुए। आग बुझाने का काम शुरू किया। आग लगने के सही कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है। केओडी की जिस कल्चर गली में आग लगी थी, उसमें देश के 14 राज्यों का खाना परोसा जाता था।
प्राधिकरण का करोड़ों बकाया, इसलिए था सील
बता दें कि जिस केओडी में आग लगी है वो कई सालों से सील है। जुलाई 2022 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने करोड़ों रुपये बकाया के चलते किंग्डम ऑफ ड्रीम्स को सील किया था। तब से इसमें किसी के थियेटर शो या अन्य मंनोरजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होते थे और यह दो साल से बंद पड़ा था।
आग बुझाने में लगी फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां
यहां केओडी में आग सूचना के बाद सेक्टर 29, उद्योग विहार, भीम नगर सहित अन्य दमकल केंद्रों से आग बुझाने के लिए 25 फायर ब्रिगेड पहुंची। सुबह 11 बजे आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने से कल्चर गली रेस्टोरेंट में रखा फर्नीचर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया।

 

यह भी पढ़ें: पुलिश और बदमाशों के बीच हुई मुठभेउ

यहां से शेयर करें