ghaziabad news जिला जाट समाज के अध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने जिला जाट समाज के आरडीसी राजनगर स्थित कार्यालय पर पदाधिकारियों व समिति सदस्यों के साथ शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु और शहीद सुखदेव के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
जाट समाज के जिला अध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की भारत की आजादी में अहम भूमिका रही । उनकी शहादत ने देश के लिए क्रांति का काम किया। उनके बलिदान की प्रेरणा से ही देश के नौजवानों रण बांकुरों ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़कर भारत को आजाद कराया। देश भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत को हमेशा याद रखेगा और युवाओं के लिए उनका जीवन सदैव अनुसरणीय एवं प्रेरणादायी रहेगा।
इस मौके पर अरुण चौधरी भुल्लन, चौधरी तेजपाल सिंह, रविंद्र चौधरी ,अजय पाल प्रमुख, देवव्रत चौधरी, धर्मेन्द्र चौधरी, विजय चौधरी, नरेंद्र चौधरी, प्रदीप चौधरी, डॉक्टर मोना चौधरी सिनसिनवाल, देवेंद्र मलिक, सनी चौधरी, रामकुमार चौधरी, रविंदर चौधरी, संजय चौधरी मौजूद रहे।