Bazar Price: चुनिंदा दालों और खाद्य तेलों में घटबढ़
1 min read

Bazar Price: चुनिंदा दालों और खाद्य तेलों में घटबढ़

Bazar Price: नयी दिल्ली: स्थानीय स्तर पर आवक सुस्त रहने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में चुनिंदा खाद्य तेलों और दाल दलहन की कीमतों में घटबढ़ दर्ज की गयी जबकि अनाज और मीठे के बाजार में टिकाव देखा गया।

Bazar Price:

तेल-तिलहन : इस दौरान घरेलू बाजार में खाद्य तेलों में मिश्रित रूख रहा। सरसों तेल 367 रुपये प्रति क्विंटल, सोया रिफाइंड 480 रुपये प्रति क्विंटल और वनस्पति तेल 266 रुपये प्रति क्विंटल चढ़ गया जबकि मूंगफली तेल 293 रुपये प्रति क्विंटल और सूरजमुखी तेल 294 रुपये प्रति क्विंटल उतर गया। पाम आयल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में स्थिरता रही। इस दौरान चीनी और गुड़ के भाव पिछले दिवस के स्तर पर पड़े रहे।

दाल-दलहन : दाल-दलहन बाजार में चुनिंदा दालों में तेजी रही। इस दौरान चना 100 रुपये, दाल चना 100 रुपये, मूंग दाल 200 रुपये और उड़द दाल 400 रुपये प्रति क्विंटल उबल गयी जबकि अरहर दाल और मसूर दाल में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पिछले स्तर पर पड़ी रही।

अनाज : अनाज मंडी में भाव स्थिर रहे। इस दौरान गेहूं और चावल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सरकारी वेबसाइट पर जारी खाद्यान्नों के थोक दाम इस प्रकार रहे :-

दाल-दलहन : चना 6200-6300, दाल चना 7200-7300, मसूर काली 7550-7650, मूंग दाल 10200-10300, उड़द दाल 11400-11500, अरहर दाल 12000-12100 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

अनाज : (भाव प्रति क्विंटल) गेहूं दड़ा 2600-2700 रुपये और चावल : 2800-2900 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

चीनी-गुड़ : चीनी एस 3740-3840, चीनी एम. 4000-4100, मिल डिलीवरी 3620-3720 और गुड़ 4400-4500 रुपये प्रति क्विंटल बोले गये।

खाद्य तेल : सरसों तेल 12967 रुपये, मूंगफली तेल 19780 रुपये, सूरजमुखी तेल 12160 रुपये, सोया रिफाइंड 11721 रुपये, पाम ऑयल 8400 रुपये और वनस्पति तेल 10666 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा है।

यहां से शेयर करें