Market News: सोने-चांदी ने लगाई छलांग, चमकीली धातुओं में तेजी

4 दिन में सोना 1,500 रुपये और चांदी 3,900 रुपये उछला


Market News:  नई दिल्ली। इजराइल और हमास के बीच जारी जंग का असर सोने-चांदी के भाव पर नजर आने लगा है। जंग के बीच मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में इन दोनों चमकीली धातुओं ने जोरदार छलांग लगाई है। सिर्फ 4 दिन में ही सोने की कीमत में करीब 1,500 रुपये की तेजी आ चुकी है। इसी तरह चांदी की कीमत में भी इन 4 दिनों के दौरान 3,900 रुपये प्रति किलोग्राम तक की मजबूती दर्ज की गई है।

Market News:

एमसीएक्स में आज वायदा कारोबार के तहत सोना 57,883 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह चांदी 69,663 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में वायदा कारोबार के तहत सोने और चांदी की कीमत में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है।

जानकारों के मुताबिक वैश्विक स्तर पर जब भी तनाव की स्थिति बनती है, तो अर्थव्यवस्था से जुड़े दो क्षेत्रों पर तत्काल असर पड़ता है। निवेशक जहां इक्विटी मार्केट से अपना पैसा निकालने में जुट जाते हैं, वहीं सोना या चांदी जैसे मूल्यवान धातुओं में अपना निवेश बढ़ा देते हैं। सोना और चांदी को लंबे समय से निवेश का सबसे सुरक्षित माध्यम माना जाता है। यही वजह है कि तनाव की स्थिति बनने पर अपना पैसा सुरक्षित रखने के लिए निवेशक इन दोनों धातुओं में अपना पैसा लगाने लगते हैं।

Noida News: सपाईयों ने मनाई जयप्रकाश नारायण की जयंती

हालांकि कुछ जानकारों का कहना है कि भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमत में आई तेजी की एक वजह त्योहारी सीजन भी है। 15 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। नवरात्र से लेकर दीपावली तक लगातार सोने और चांदी की भारतीय बाजार में खरीदारी की जाएगी। इसके साथ ही शादी के सीजन के लिए भी सोने और चांदी की मांग बढ़ेगी। ऐसे में वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमत में अभी और तेजी आने की उम्मीद की जा रही है।

Market News:

यहां से शेयर करें