महापौर सुनीता दयाल के नेतृत्व में नगर निगम की सदन बैठक में कई ऐतिहासिक फैसले

Ghaziabad news  महापौर सुनीता दयाल की अध्यक्षता और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मालिक के नेतृत्व में बुधवार को नगर के विकास, पर्यावरण संरक्षण के कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए।
महापौर ने सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीएसटी दरों में कटौती के लिए धन्यवाद प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कराया गया। साथ ही “एक पौधा माँ के नाम” अभियान के तहत इंदिरापुरम एसटीपी के पास बने उपवन को “हीराबेन उपवन” और विजय नगर मिलिट्री ग्राउंड स्थित उपवन को “नमो उपवन” नाम देने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।
महापौर सुनीता दयाल ने घोषणा की कि नगर के प्रत्येक वार्ड में 50 लाख रुपये तक के विकास कार्य कराए जाएंगे, ताकि नगर विकास की गति को और तेज किया जा सके। नगर आयुक्त ने भी इस प्रस्ताव पर सहमति जताई।
बैठक में भाजपा के पार्षद प्रवीण चौधरी, प्रमोश यादव, गौरव सोलंकी, विनील दत्त और देव नारायण समेत विपक्ष से पार्षद अजय शर्मा को निर्विरोध कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। निर्वाचित सभी सदस्यों ने शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए महापौर का आभार प्रकट किया।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें