Manipur violent : एसडीएम के घर हमला, भाजपा कार्यालय में लगाई आग

Manipur violent :  मणिपुर में लगातार हिंसा हो रही है। जुलाई से लापता दो छात्रों को शव मिलने की तस्वीरें सामने आने के बाद फिर हिंसा भड़क गई है। बुधवार को राजधानी इंफाल सहित कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़प हुई। प्रदर्शनकारियों के साथ बड़ी संख्या में छात्र भी शामिल थे। आज प्रदर्शनकारियों ने थाउबल जिले में भाजपा कार्यालय को आग के हवाले कर दिया। वहीं इंफाल में भाजपा अध्यक्ष के घर पर हमला किया और मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह का पुलता जलाया। इंफाल वेस्ट जिले में प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम के घर में आगजनी की कोशिश की। उन्होंने घर के परिसर में खड़ी दो कारों को आग लगी दी और घर की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए।

Manipur violent :

यह भी पढ़े : पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब ने दुनिया को दिखाई मानवता की राह

 

इंफाल में प्रदर्शनकारियों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले, नकली बम फेंके और पैलेट गन चलाई। इंफाल के सिंग जामेई इलाके के 20 साल के एस उत्तम नाम के छात्र के सिर में कई छर्रे घुसने से उसकी हालत गंभीर है।

बता दें कि बुधवार को राज्य में आफसा फिर से छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। मैतेई बहुल 19 थानों को इससे अलग रखा गया है। यह 1 अक्टूबर से लागू होगा।बुधवार रात करीब 11 बजे प्रदर्शनकारियों ने इंफाल वेस्ट जिले में एसडीएम के घर पर हमला किया। उनके घर पर खड़ी दो गाड़ियों में आग लगा दी, जबकि मेन गेट को तोड़ दिया। एक लैंप पोस्ट को जड़ से उखाड़ दिया और खिड़कियों के कांच तोड़ दिए। बताया जा रहा है कि इन प्रदर्शनकारियों का मकसद केवल एसडीएम के घर में आग लगाना था। पुलिस को घर के कैंपस में पेट्रोल बम की बोतलें मिली हैं। प्रदर्शनकारियों ने सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिए और उन्हें नाले में फेंक दिया।

Breaking News:गणेश पंडाल से केला उठाकर खाने पर मुस्लिम युवक की पीट पीट कर हत्या

पुलिस ने बुधवार को प्रेस नोट जारी कर बताया कि राज्य में बीते 24 घंटे में माहौल तनावपूर्ण रहा, लेकिन हालात पर कंट्रोल किया गया। हिंसा से जुड़ी घटनाओं को लेकर 1697 लोगों को हिरासत में लिया गया है। स्टूडेंट मर्डर केस की जांच के लिए CBI के स्पेशल डायरेक्टर अजय भटनागर अपनी टीम के साथ बुधवार को स्पेशल फ्लाइट में इंफाल पहुंचे।

Manipur violent :

यहां से शेयर करें