Mandsaur shooting: मंदसौर। मंदसौर के एकलौते राष्ट्रीय स्तर के राइफल और शॉटगन शूटर स्टेनली ग्रांडी ने एक बार फिर मंदसौर (एमपी) का परचम दिल्ली में लहराया।
Mandsaur shooting:
दिल्ली में चल रहे 66वीं राष्ट्रीय शॉटगन शूटिंग चैंपियनशिप (21 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2023) के ट्रैप शूटिंग इवेंट में श्री ग्रांडी ने सुंदर प्रदर्शन किया और हर वर्ष के तरह इस वर्ष भी नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में जीत हासिल कर हिंदुस्तान के विख्यात खिलाडियों में अपनी जगह बरकरार रखी है। ग्रांडी अब तक 10 बार राष्ट्रीय शॉटगन शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेकर मंदसौर का झंडा फहरा चुके है।
Mandsaur shooting: