new delhi news पश्चिमी दिल्ली जिला पुलिस की साइबर थाना पुलिस ने 17 मार्च को डेटिंग ऐप के जरिए शादीशुदा महिलाओं को झूठे वादों के बहाने फंसा कर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अंकित सिंह निवासी उत्तराखंड के रूप में हुई है। आरोपी के पास से दो मोबाइल, तीन सिम कार्ड, तीन डेबिट कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल से 410 महिलाओं की चैटिंग, आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें बरामद की गई है। वहीं, आरोपी के बैंक अकाउंट से पिछले छह महीने में 38 लाख रुपए का लेन-देन सामने आया हैं। पुलिस टीम अन्य शिकायतकतार्ओं से सम्पर्क कर रही है।
पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी की तकनीकी निगरानी की और आईपी एड्रेस निकाला। पुलिस ने उत्तराखंड के हरिद्वार में छापेमारी कर आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने पिछले साल चार मोबाइल नंबर लिए थे। जिसकी मदद से आरोपी ने विभिन्न डेटिंग ऐप पर प्रोफाइल बनाए और ऐसी लड़कियों से संपर्क किया तो शादी करना चाहती थी। आरोपी खुद को आईजीआई एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारी बताता था। जिसके बाद वह महिलाओं का विश्वास जीत कर उनसे पैसे उधार देने का अनुरोध करता था और फिर पैसे नहीं लौटाता था।
new delhi news