Malaria: शहर में डेंगू के 255 केस हुए, मलेरिया विभाग ने खरीदीं तीन नई फागिंग मशीनें

Malaria:

Malaria: नोएडा : शहर में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 250 पार पहुंच गया है। रविवार और सोमवार को जिले में विभिन्न जगहों पर 14 लोगों में डेंगू के लक्षण पाए गए। हालांकि, कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं हैं। मलेरिया विभाग की टीम ने मरीजों के घर और आसपास कालोनी में एंटी लार्वा दवाई का छिड़काव कराया है। एडीज मच्छरों का प्रभाव खत्म करने के लिए मलेरिया विभाग ने तीन और फागिंग मशीनें खरीदी हैं।

Malaria:

इनसे विभिन्न जगहों पर फागिंग कराई जाएगी। जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा ने बताया कि दो दिनों में डेंगू के 16 केस मिले हैं। टीम को तुरंत मरीजों के घर और आसपास कालोनी में एंटी लार्वा दवाई का छिड़काव कराने को भेज दिया गया। गनीमत है कि अभी तक जनपद में डेंगू के 255 केस मिल चुके हैं। सभी मरीज चार से पांच दिन में स्वस्थ्य भी हो गए। किसी भी जगह गंभीर स्थिति की बात सामने नहीं आई है। मरीजों से टीम ने घर-घर जाकर उनका हाल जाना और समय- समय पर निरीक्षण कर बाल्टी, कूलर और अन्य जगहों पर कई दिनों से भरे पानी को खाली कराकर उसमें दवाई छिड़क कर डेंगू के लार्वा को खत्म किया। वहीं, दावा किया कि फागिंग के लिए तीन नई मशीनें भी खरीदी गईं हैं, जो ब्लाक और ग्राम पंचायत व अन्य जगह पर दी जाएंगी। इनकी मदद से डेंगू, मलेरिया और अन्य प्रकार के मच्छर खत्म हो जाएंगे।

डेंगू के सात लक्षण
लोग डेंगू की बड़ी आसानी से पहचान कर सकते हैं। इसके सात लक्षण होते हैं जिनमें सिरदर्द, मांसपेशियां, हड्डियां और जोड़ों में दर्द, आंखों के पीछे दर्द, मन का मिचलाना, उल्टी होना, मांसपेशियों में सूजन व त्वचा पर लाल चकत्ते होना। डेंगू होने पर मरीज में प्लेटलेट्स कम होने का डर रहता है।

Malaria:

यहां से शेयर करें