मलाइका अरोड़ा ने समाज के दोहरे मापदंड उड़ाई आवाज

Bollywood News: “मर्द तलाक़ लेकर आधी उम्र की लड़की से शादी करे तो ‘वाह क्या मर्द है’, औरत करे तो ‘इसे अक्ल नहीं है?’”
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और फिटनेस आइकॉन मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में पत्रकार बरखा दत्त के साथ ‘मोजो स्टोरी’ को दिए इंटरव्यू में समाज में महिलाओं के प्रति मौजूद दोहरे मापदंड पर खुलकर बात की।

मलाइका ने कहा,
“आज अगर कोई मर्द तलाक़ लेता है, आधी उम्र की लड़की से शादी करता है, तो लोग कहते हैं – ‘वाह! क्या मर्द है!’
लेकिन वही चीज़ अगर कोई औरत करे तो सवाल उठते हैं – ये क्यों कर रही है? इसे अक्ल नहीं है? इसे शर्म नहीं आती? ये माँ नहीं बन सकती? ये घर नहीं चला सकती? – ये तमाम सवाल सिर्फ़ औरत से ही पूछे जाते हैं।”
उन्होंने आगे कहा,
“हमें हर वक़्त जज किया जाता है कि हम मज़बूत हैं, इंडिपेंडेंट हैं, इसलिए हम गलत हैं। लेकिन मैंने फ़ैसला किया है कि मैं अपने तरीक़े से जिऊँगी।”

निजी ज़िंदगी पर लगातार ट्रोलिंग
मलाइका साल 1998 में सिर्फ़ 25 साल की उम्र में अरबाज़ ख़ान से शादी कर ली थीं। यह उनकी पहली डेटिंग थी। दोनों का बेटा अरहान ख़ान है। 19 साल बाद साल 2017 में दोनों ने तलाक़ ले लिया।

तलाक़ के बाद अरबाज़ पहले जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट करते रहे और फिर 2023 में 35 साल की मेकअप आर्टिस्ट शूरा ख़ान से शादी की। इस साल 58 साल की उम्र में अरबाज़ दूसरी बार पिता बने। इन सब पर समाज ने ख़ामोशी बरती या तारीफ़ ही की।

वहीं मलाइका जब 12 साल छोटे अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट करने लगीं, तो उन्हें लगातार ट्रोल किया गया। उम्र का फ़र्क, बेटे की माँ होना, तलाक़शुदा होना – हर चीज़ पर उंगली उठाई गई।

माँ ने भी रोका था जल्दी शादी करने से
मलाइका ने बताया कि उनकी माँ हमेशा कहती थीं –
“ज़िंदगी जी लो, घूमो-फिरो, पहले करियर बनाओ, पहले बॉयफ्रेंड को अच्छे से जानो।”
लेकिन मलाइका ने पहली डेटिंग में ही शादी कर ली। आज वह मानती हैं कि वह उस वक़्त जितनी महत्वाकांक्षी थीं, उन्हें ख़ुद भी नहीं पता था।
उन्होंने कहा,
“मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं इतनी दूर तक आऊँगी। मुझे लगता था – कुछ गाने कर लूँगी, शादी कर लूँगी, बच्चे हो जाएँगे, बस। लेकिन बाद में पता चला कि मैं उससे कहीं ज़्यादा महत्वाकांक्षी हूँ। मुझे हमेशा कुछ नया और बेहतर करना है।”

संदेश साफ़ है
मलाइका का कहना है कि औरतें भी अपनी ज़िंदगी अपने तरीक़े से जीने के लिए पूरी तरह आज़ाद हैं। समाज का डर या जजमेंट उन्हें रोक नहीं सकता।
उनके इस बेबाक़ बयान को सोशल मीडिया पर भारी समर्थन मिल रहा है। कई यूज़र्स ने लिखा है कि मलाइका ने बिल्कुल सही कहा – दोहरे मापदंड को अब ख़त्म होने की ज़रूरत है।

यहां से शेयर करें