Greater Noida news : भारत एवं राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र वंचित लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है।
इसी श्रृंखला में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विकासखंड बिसरख के ग्राम पंचायत महावड़ में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री नागरिक एवं उड्डयन विभाग ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल मोड के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रतिभागियों को संबोधित किया गया, जिसका कार्यक्रम में सजीव प्रसारण हुआ।
इस अवसर पर माननीय केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि देश केप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देशभर में आगामी 26 जनवरी 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा संचालित की जा रही है, जिसके माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करते हुए आम जनमानस को योजनाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं, जिनमें विभिन्न विभागों के द्वारा अपने-अपने विभागों से संबंधित स्टॉल लगाकर संचालित योजनाओं की जानकारी आम जनमानस को उपलब्ध कराई जा रही है। एवं साथ ही जो भी पात्र लाभार्थी योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए हैं उनको भी कार्यक्रम में ही योजनाओं के लाभ से लाभान्वित किए जाने का कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर नगर पालिका दादरी अध्यक्ष गीता पंडित, ब्लॉक प्रमुख तथा मा0 जनप्रतिनिधि गण, मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, अपर जिलाधिकारी भू0/अ0 बलराम सिंह, उपनिदेशक कृषि राजीव कुमार, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, जिला उद्यान अधिकारी शिवानी तोमर, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी विपिन अग्रवाल, खंड विकास खंड विकास अधिकारी अभिषेक सिंह, जिला अग्रणी प्रबंधक प्रबंधक विदुर भल्ला तथा अन्य विभागों के अधिकारीगण व स्टॉफ उपस्थित रहा।