ghaziabad news कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी डॉली शर्मा ने अपने कैम्प कार्यालय पर अपने समर्थकों के साथ एक बैठक कीं और पार्टी समर्थकों के विस्तार के लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं से सुझाव लिए।
उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि आप अपने आसपास के लोगों के सुख-दु:ख में शरीक होइए। उनके सतत संपर्क में बने रहिए। जैसे कांग्रेस सेवा दल के लोग काम करते हैं, उसी तरह से आप भी लोगों की सेवा कीजिए। इसी तरह से हमलोग राजनीति को जनसेवा का माध्यम बना सकते हैं। इस मौके पर गाजियाबाद महिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सोनल नागर, कांग्रेस नेता संदीप भाटी, हरीश गोयल, विक्की लाम्बा, कुंदन प्रसाद, मनोज भारद्वाज आदि मौजूद रहे।