shikohabad news : जिला स्वास्थ्य समिति फिरोजाबाद के तत्वाधान में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत ओरिएंटेशन ऑफ़ लॉ एंड इनफोर्सेज कार्यक्रम का आयोजन स्टेशन रोड स्थित नेहा होटल में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार रहे । इस दौरान तंबाकू से होने वाली बीमारियां एवं हानियों के बारे में जानकारी दी गई । कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभाव के बारे में समझें, क्योंकि हमारे स्वास्थ्य के लिए यह हानिकारक है । वहीं लोगों को भी कैंसर आदि बीमारी के बारे में बताएं । इसी तंबाकू की वजह से लोग काल के गाल में भी जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तंबाकू के बारे में लोगों को जानकारी देने की भी जरूरत है जिससे समाज में अच्छा संदेश मिल सके ।
shikohabad news
डीएम ने शिक्षकों, छात्रों से भी आह्वान किया कि वह अपने घर परिवार तथा आसपास के लोगों को इसके बारे में बताएं । वहीं शिक्षक भी स्कूलों में बच्चों को इस तंबाकू से होने वाली हानि के बारे में विस्तार से जानकारी दे। जिससे बच्चे अपने घर पर जाकर अपने माता-पिता को इसके बारे में बता सकें ।
मताधिकार के बारे में भी वोटरों को करें जागरूक _
जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी लोगों को मताधिकार के बारे में भी जागरूक करने को कहा तथा इसका प्रचार प्रसार जरूर करें । सीएमओ डॉक्टर राम बदन राम ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में तंबाकू के बारे में लोगों को काफी जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों से भी कहा कि वो गांव में जाकर लोगों को इसके बारे में जानकारी दें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी आदेश कुमार सागर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश शर्मा, एसीएमओ डॉ. जीसी पालीवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी के अलावा जिला संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टरगण आदि मौजूद रहे।
shikohabad news