meerut news : पीएल शर्मा जिला अस्पताल व शहर कोतवाली परिसर में गंदगी और बेतरतीब पार्किंग देख प्रदेश के पशुधन, दुग्ध विकास और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री और जिले के प्रभारी धर्मपाल सिंह का पारा चढ़ गया। जिला अस्पताल के बाहर दोपहिया व चार पहिया वाहन यहां-वहां खड़े थे। वार्ड में गंदगी फैली थी। कमोवेश कुछ ऐसा ही हाल शहर कोतवाली परिसर का था।
प्रभारी मंत्री जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने के लिए लगी कतार को देखकर कक्ष के बाहर रुक गए। उन्होंने मरीजों से पूछा तो बताया कि यहां एक दिन में केवल अल्ट्रासाउंड होती है। जांच के नाम पर पैसा भी मांगा जाता है। प्रमुख अधीक्षक से इसका कारण पूछा तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। उन्होंने डेंगू वार्ड व इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी डाक्टर यशवीर सिंह व डाक्टर कौशलेंद्र सिंह को स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर करने के निर्देश दिए।
शहर कोतवाली में देखी टाप 10 अपराधियों की सूची
मंत्री ने शहर कोतवाली में अभिलेख का अवलोकन किया। उन्होंने टाप-10 अपराधियों की सूची देखी और उनके बारे मं पूरी जानकारी ली। कोतवाली क्षेत्र कं संभ्रात नागरिकों के बारे में भी पूछा। कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इसी सूची के आधार पर वह शांति समिति की बैठक बुलाते है। पुलिस अधिकारियों को आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सजग रहने के निर्देश दिए ताकि कोई भी अप्रिय घटना को घटित होने से बचाया जा सके।
इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, महापौर हरिकांत आहलुवालिया, एमएलसी सरोजिनी अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
meerut news :